इश्क़ अधूरा सा

  • 672
  • 195

Chapter 1 – पहली मुलाक़ातदिल्ली की भीड़-भाड़ वाली मेट्रो में, हर रोज़ की तरह अयान अपनी ऑफिस की फाइलों में खोया बैठा था। चेहरे पर थकान साफ झलक रही थी। लेकिन उसी पल उसकी नज़र सामने खड़ी एक लड़की पर पड़ी। लड़की ने हल्के नीले रंग का कुर्ता पहना था, बाल हवा से थोड़े बिखरे हुए थे और आँखों में कुछ ऐसा था जो सीधे अयान के दिल में उतर गया।वो लड़की—सिया।मेट्रो के शोर-शराबे के बीच भी उसकी मासूम हंसी, अयान के कानों में घंटियों सी गूंज गई। अयान चाहकर भी अपनी नज़रें हटा नहीं पा रहा था। लेकिन सिया