Haunted Bridge

(11)
  • 1.1k
  • 2
  • 375

कभी–कभी इंसान सोचता है कि रास्ते सिर्फ जगहों को जोड़ते हैं, मगर कुछ रास्ते ऐसे भी होते हैं जो सीधे मौत और डर की दुनिया से जुड़ जाते हैं। गाँवके बुजुर्ग अक्सर कहा करते थे कि पुराना टूटा हुआ पुल, जो सूखी नदी के ऊपर बना था, उस पर अंधेरा होते ही कोई नहीं जाता। कहते थे कि उस पुल से गुज़रने वाले अक्सर वापस नहीं लौटते या लौटते भी हैं तो उनकी आँखों में ऐसा डर होता है कि फिर कभी जुबान नहीं खोलते।सालों पहले उस पुल पर एक औरत ने अपनी जान दे दी थी। वजह किसी को नहीं