छोटी चिंगारी बड़ी आग

(62)
  • 1.1k
  • 420

छोटी चिंगारी – बड़ी आग1. शुरुआतएक छोटे से गाँव में अर्जुन नाम का लड़का रहता था। पढ़ाई में अच्छा था, पर परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी। अक्सर लोग कहते – “इससे कुछ नहीं होगा, ये बस सपना देखता है।”2. संघर्षअर्जुन ने हार नहीं मानी। दिन में खेतों में काम करता और रात में पढ़ाई करता। कई बार थककर गिर पड़ता, पर खुद से कहता – “अगर अब हार गया, तो ज़िंदगी भर हार जाऊँगा।”3. प्रेरणा का क्षणगाँव के पास एक लोहार को देखा। वह बार-बार लोहे को आग में डालकर हथौड़े से पीटता था। अर्जुन ने पूछा – “इतनी