देसी WWE - गांव के पहलवान बनाम विलायती दंगल ! - 4 - C

  • 723
  • 303

दरोगा का षड्यंत्रटक्कर पहलवान ने जैसे ही चैंपियनशिप लट्ठ ऊपर उठाया, भीड़ खुशी से झूम उठी।लेकिन तभी दरोगा धीरे-धीरे उठकर माइक पकड़ लेता है।उसकी आवाज़ गूंजती है –“सुन लो गांववालो! ये खिताब असली नहीं है।ये तो सिर्फ पकौड़ा पंडाल स्ट्रीट फाइट का पहला राउंड था।असली चैंपियन बनने के लिए अभी एक और जंग बाकी है –गांव का महायुद्ध!”भीड़ में खामोशी छा गई।सब एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे।दरोगा मुस्कुराते हुए बोला –“अगले राउंड में सिर्फ पहलवान ही नहीं, बल्कि हर वो आदमी उतरेगा जिसे ताकत का घमंड है।और जो आख़िरी में खड़ा रहेगा, वही बनेगा असली चौराहा चैंपियन।”भीड़ शोर मचाने लगी