गांव का चौराहा इस बार सच में अखाड़ा बन चुका था। चारों तरफ रंग-बिरंगे टेंट, ढोल-नगाड़ों की आवाज़ और पकौड़े-जलजीरे की खुशबू फैली हुई थी। मेले का नाम रखा गया था – “पकौड़ा पंडाल स्ट्रीट फाइट स्पेशल”।भीड़ इतनी जमा थी कि पेड़ों की टहनियों पर भी बच्चे चढ़कर तमाशा देखने लगे।घोषक माइक पर गला फाड़-फाड़कर चिल्ला रहा था –“देसी महायुद्ध का सबसे बड़ा एपिसोड!आज तय होगा कि गांव का असली बादशाह कौन बनेगा!तम तमवा? टक्कर पहलवान? नागू रोलिंस? या फिर दरोगा और ब्लैक माम्बा का नया गैंग?”तम तमवा की एंट्री – लट्ठ चैंपियनतम तमवा, पिछले हफ्ते जीता हुआ लकड़ी का