देसी WWE - गांव के पहलवान बनाम विलायती दंगल ! - 3

  • 1.1k
  • 690

एपिसोड 4 गांव के चौराहे पर इस बार पहले से भी बड़ा मेला सजा था। चारों तरफ रंगीन झंडियां, ढोल नगाड़े और भजन मंडली भी WWE के थीम गाने को देसी स्टाइल में गा रही थी – “जग घुमैया थानेदार हमारा!”आज का दिन खास था, क्योंकि होने वाला था पहला लैथ लैडर मैच। नियम साफ था – जो सबसे पहले लकड़ी का लट्ठ सीढ़ी पर चढ़कर उतारेगा, वही बनेगा नया “चौराहा चैंपियन”!तम तमवा, जो पिछले हफ्ते पकौड़ा हंगामा जीत चुका था, अपनी पतली कमर मटकाते हुए एंट्री मारता है। पीछे पेचकस और पिलास माइक पर चिल्लाते हैं –“हमारे चेले को