मुख्य किरदार रूहान गोयल (25 साल- बिजनेस टायकून)रूहान जब सामने आता है, तो पहली नज़र में उसकी शख़्सियत रुक कर देखने को मजबूर कर देती है। लंबा कद, करीब 6 फीट, सीधा और संजीदा चाल-ढाल, जैसे हर कदम सोच-समझकर रखा गया हो। उसकी त्वचा एकदम साफ़, दूधिया गोरी बिलकुल इत्ती जैसी, जिस पर हल्की धूप पड़ते ही सोने जैसा निखार आ जाता है।उसकी सबसे ख़ास बात हैं उसकी नीली आँखें गहरी, शांत और सोच में डूबी हुई। बिल्कुल इवान जैसी। वो जब किसी को देखता है तो ऐसा लगता है जैसे उसकी नज़रों ने सामने वाले का मन पढ़ लिया हो।