तेरा इंतज़ार

  • 744
  • 189

"तेरा इंतज़ार"   पहला मिलन  आरव एक सीधा-सादा लड़का था, इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता था। ज़्यादा दोस्त नहीं बनाता, बस अपनी पढ़ाई और किताबों में लगा रहता। लेकिन कहते हैं न, मोहब्बत अक्सर तब दस्तक देती है जब हम उसे तलाश ही नहीं रहे होते।  एक दिन कॉलेज की लाइब्रेरी में वह नोट्स बना रहा था। अचानक पास वाली टेबल पर बैठी एक लड़की ने उससे पूछा –  “Excuse me, ये किताब मुझे पास कर दोगे?”  आरव ने नज़र उठाई। सामने एक लड़की खड़ी थी—गहरी आँखें, मासूम मुस्कान और बालों पर हल्की हवा खेल रही थी। वह पल जैसे ठहर गया। आरव ने किताब