Chapter 18: MUZE — जब दिल फिर से पुकारे वक़्त बीतता गया। आरव और काव्या दोनों अपने-अपने रास्तों पर चल पड़े थे। काव्या ने कुछ बड़े बैनर साइन किए और उसका नाम अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में गिना जाने लगा। हर हफ्ते उसकी कोई न कोई फिल्म या विज्ञापन ट्रेंड में होता। दूसरी ओर, आरव ने खुद को एक निर्देशक के रूप में साबित कर दिया। उसने एक और वेब सीरीज़ लिखी, जो ना सिर्फ़ हिट हुई बल्कि उसकी कहानी ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। लेकिन... कामयाबी के शोर में भी दोनों के दिलों में