श्रेया से बात करके वह फोन रख चुकी थी। तभी उसकी बहन कमरे में आते हुए कहती है....दी! आप कहीं जा रहे हो क्या ? मैंने सुना ताइज़ी और मम्मी को पापा, दादू, दादी, बड़े पापा और पापाजी से बात करते हुए। सब बहुत गुस्सा कर रहे थे।कंगना लापरवाही से अपना बैग पैक करते हुए बोली....कुछ नया है क्या इसमें, वो हर बार ही ऐसा करते हैं। शिल्पी ने कहा....अभी उन्होंने हां नहीं की है जो तुमने बैग लगाना शुरू कर दिया।कंगना ने कहा.... जानती हूं कि उन्होंने अभी हां नहीं की है लेकिन सारी बहस के बाद वह हां ही