वो जो मैं नहीं था - 12

  • 105

भाग 12 - "छिपे हुए मास्टरमाइंड"--- स्थान: दिल्ली, पुराने रेल टनल का आंतरिक हिस्सा तारीख: 25 फरवरी 2031 - दोपहर 3:15---⏳ पिछला भाग:टीम PROJECT RAAHAT से जुड़े सबूतों और हिना ज़ोहरा के रहस्य के साथ अंडरग्राउंड टनल में उतरी थी।बाहर से ब्लैक-ऑप्स का हमला जारी था।--- टनल की गहराईटीम टॉर्च की हल्की रोशनी में आगे बढ़ रही थी।टनल की दीवारें पुरानी ईंटों से बनी थीं, जिन पर जगह-जगह नमी टपक रही थी।अनन्या सतर्क नज़रों से आगे देख रही थी,विराट ने लगातार हथियार लोडेड रखे थे।रघु और बाली अब भी उसी धीमी मुस्कान के साथ पीछे चल रहे थे।अरमान ने धीरे