विषैला इश्क - 23

  • 498
  • 213

(नाग रानी ने गलती से आद्या की सारी नाग शक्ति और यादें मिटा दी और वह अस्पताल पहुंच गयी। अतुल्य आद्या को परिवार से मिलाने सनी के जंगल वाले क्वार्टर ले जाता है, यह भूलकर कि निशा और सनी ने आद्या को वहां लाना मना किया था। वहां पर तांत्रिक हमला कर देता है। अब आगे)सनी का बलिदानआद्या सब कुछ भूल चुकी थी। नाग लोक, शक्तियाँ, नागमणि… सब धुंधला था।लेकिन…एक चीज़ अब भी बाकी थी —"नारी शक्ति" — वो जन्मजात हिम्मत, जो माँ के लिए प्रलय से लड़ सकती है।धड़ाम!आद्या उठी — ज़ोर से। उसकी आँखों में डर नहीं, आग