मीरा प्रेम का अर्थ - 10 - पुरानी यादें या सच्चे झूठ

  • 102

मैं चला जाऊंगा!...... माधव के मुँह से ये सुनके मीरा और सुधा माधव की तरफ हेरानी से देखने लगे .......माधव अपनी बात बदलते हुए बोला......मेरा मतलब है कि मुझे कुछ समय के लिए एकेडमी से बाहर ट्रेनिंग करने के लिए जाना है... मैं अकेला नहीं हूं. मेरे साथ मेरा पूरा बैच है हम सभी जा रहे हैं.... ये मैं तुम्हें कल ही बताना चाहता था लेकिन उसे पहले सुधा गुस्सा हो गई और तुम्हें अपना साथ लेके चली गई। हां लेकिन मैंने जो बात तुमसे कही थी...माधव के मन में जैसे ही कल रात की बात आयी उसके दिल की