रात का खूनी राज

  • 291
  • 90

नमस्कार मेरा नाम रश्मि द्विवेदी है। मैं आप लोगों के सामने अपनी पहली कहानी रख रही हूं। आपके प्यार और साथ की  उम्मीद करती हूं  जिससे मैं आप लोगों को आपके अनुसार आपकी पसंद की कहानी दे सकू ।ऐसा मेरा प्रयास रहेगा।  एक पुराना गाँव था। जिसका नाम श्मशान घाट के किनारे होने के कारण भूत नगर था।गांव में एक पुराना, टूटा-फूटा घर खड़ा था। दीवारों पर काई जमी थी, छत टपकती थी, और खिड़कियाँ हमेशा बंद रहती थीं। गाँव के लोग कहते थे—उस घर में कोई इंसान नहीं, बल्कि आत्मा रहती है।बुज़ुर्गों की सख़्त हिदायत थी:“उस घर की खिड़की कभी