सात फेरे हम तेरे - सेकेंड सीजन - भाग - ४६

सारा ने कहा भाई आज भी कुछ नहीं हुआ?क्या होगा अब?विक्की ने कहा अरे बाबा! बहना चिंता मत करो मुझे पुरी उम्मीद है कि अगले सन्डे को कुछ अच्छा होगा जरुर।।फौजी भाई उम्मीद की किरण जगमगाएगी जरूर!न्यारा की देखभाल के लिए Miss perfect आएगी जरूर।।।।विक्की और अनिक ने हाथ मिलाया और फिर बोलें कि मिशन नैनी होगी पुरी।।सब एक साथ हंसने लगे।अनिक ने कहा अरे बाबा विक्की सिम को बुला लेते हैं।विक्की ने कहा अरे नहीं नहीं वो है आफत की पुड़िया बना देगी सबको बुढ़िया।।सब हंसने लगे और फिर फौजी भाई लोग चले गए।सारा का मुड नहीं ठीक हो