कभी यादो मे आओ - 9

  • 237
  • 66

कभी यादों में आओ  ️ ( मुक्ति ) *********अभिक लगातार एसिपि को कॉल कर रहा था पर हर बार उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा था । अब अभिक को चिंता होने लगी थी क्योंकि उसे अपने लोगों से पत चला था कि आग्नेय का कोई पता नहीं है । अभिक पुलिस स्टेशन भी गया लेकिन वहां भी उसे ये ही पता चला कि तीन दिन से एसिपि आया ही नहीं है ..! वो एसिपि के घर भी गया पर वहा पर भी यही जवाब मिला कि एसिपि तीन दिन से आया ही नहीं ...! अभिक परेशानी से इधर उधर चक्कर काटने लगा