-----------------उस दिन जो सवालों का सिलसिला शुरु हुआ तो वो कॉलेज के खत्म होने तक चला । अमर हर क्लास मे मुझ से सवाल करता और मै हर सवाल का सही सही जवाब दे देती । कभी कभी तो वो हैरान रह जाता था कि कैसे मै क्लास मे ध्यान ना देने के बावजूद भी सब सवालों के सही जवाब दे देती थी । अब तो मै क्लास मे पढाए जाने वाले टॉपिक को पहले से पढ कर जाती । सही से नोट्स भी बनाती जो मै कभी नही करती थी । मेरी दोस्त नेना...मेरी हर हरकत पर ध्यान देती थी