डेथ वाला रोड

  • 639
  • 225

डेथ वाला रोड मध्यप्रदेश के एक छोटे कस्बे रतलामपुर में एक रोड था, जिसे लोग “डेथ वाला रोड” कहते थे। कहते हैं कि वहाँ हर महीने कोई न कोई हादसा जरूर होता। गाँव के लोग उस सड़क से गुजरने से डरते थे।उस रोड पर शाम ढलते ही अजीब-सी सिहरन महसूस होती। पेड़ों पर बैठे उल्लू, हवा में सरसराते पत्ते और सुनसान रास्ता – जैसे मौत का साया हमेशा मंडराता हो।--- राज का सफरकहानी की शुरुआत होती है राज से, जो कस्बे का कॉलेज स्टूडेंट था। राज पढ़ाई में अच्छा था, लेकिन बेहद जिद्दी भी। लोग उसे “डेथ वाला रोड”