गेमिंग गर्ल "तुम एक लड़की होकर गेमिंग में करियर बनाना चाहती हो?"ये सवाल अनाया को हर दिन सुनना पड़ता था। लेकिन उसकी आँखों में चमक थी, और दिल में सिर्फ एक सपना — दुनिया की बेस्ट गेमिंग गर्ल बनने का। बचपन से शुरू हुआ सफ़रअनाया बचपन से ही गेमिंग की शौकीन थी। बाकी लड़कियाँ जहाँ डॉल्स और कहानियों में खोई रहतीं, वहीं अनाया मोबाइल और कंप्यूटर गेम्स में अपनी दुनिया ढूँढ लेती थी।शुरुआत में घर वाले कहते,“ये तो टाइम वेस्ट है, इससे क्या मिलेगा?”लेकिन अनाया के लिए गेमिंग सिर्फ़ टाइम पास नहीं, बल्कि उसका पैशन था। पहला स्टेपकॉलेज पहुँचते