Love You Zindagi

  • 1.2k
  • 1
  • 429

Love You Zindagi कॉलेज का पहला दिन… नई-नई किताबों की खुशबू, क्लासरूम की हलचल, और चेहरों पर नए सपनों की चमक। उन्हीं भीड़भाड़ वाले चेहरों में एक चेहरा ऐसा था जिसने मुझे पल भर में रोक लिया। उसकी मुस्कान में न जाने कैसी जादू था, जैसे ज़िंदगी की सारी उदासी उसी पल मिट गई हो।उसका नाम था सिया।शांत-सी, मगर आँखों में गहराई लिए हुए। मैं पहली ही नज़र में समझ गया कि यह मुलाकात कुछ खास होने वाली है।---पहली मुलाकातक्लास के बाद जब मैं लाइब्रेरी जा रहा था तो देखा कि सिया एक कोने में बैठकर किताब पढ़ रही