अदाकारा - 10

  • 252
  • 126

*अदाकारा 10*        जैसे ही दरवाजे की घंटी बजी,उर्मिला का चेहरा चमक उठा। वो उत्साहित होकर तेज कदमों से दरवाजे की ओर दौड़ी।क्योंकि उसे हंड्रेड परसेंट यकीन था कि यह मेरा सुनील ही है?       पहले तो उसने अपनी रो रो कर लाल हुई आंखों कोअपनी हथेली से पोंछा।उर्मिला ने चिंता से भरे चेहरे और काँपते हुवे हाथों से दरवाजा खोला।दरवाजा खोलते ही वह सुनील को सीधे गले लगाना चाहती थी।   "सुनी...."यह कहते हुए उसने सुनील को गले लगाने के लिए अपनी दोनों बाँहें फैला कर वो आगे बढ़ी.. ।लेकिन यह क्या?यहां तो सामने सुनील के बजाय