अदाकारा - 9

(17)
  • 372
  • 159

*अदाकारा 9*        फिल्म अभिनेत्री शर्मिला।मानो जैसे साक्षात कोई अप्सरा ही देखलो।मानो ईश्वर ने उसे पूरी तरह सफेद मोम से बनाया हो,इतनी मुलायम मानो संगमरमर से तराशी गई हो।और उसका सफ़ेद मक्खन जैसा नाज़ुक शरीर और उसके कोमल शरीर के स्पर्श मात्र से ही नस नस्मे बिजली कौंध जाती थी।   उस रात बृजेश शर्मिला से मिलने के बाद घर तो आया।लेकिन उसने अपना दिल और दिमाग,दोनों ही शर्मिला को जैसे सौंप आया था।     शर्मिला से मिले हुवे उसे तीन दिन आज हो गए थे।ओर फिर भी,शर्मिला का वो सुंदर चेहरा बृजेश के ज़हन से एक पल के