The Man from Earth - Film Review

(16)
  • 828
  • 162

कभी आपने सोचा है कि अगर कोई इंसान हजारों सालों से जिंदा हो और उसने पूरी सभ्यता को अपनी आँखों से देखा हो, तो वह कैसे बातें करेगा? और अगर वह अचानक आपके घर आकर कहे कि “भाई, मैं 14,000 साल से जिंदा हूँ”, तो आप क्या करेंगे? शायद आप हंस पड़ेंगे, कोई टोपी पहना देंगे या फिर झाड़ू उठाकर बाहर निकाल देंगे। लेकिन The Man from Earth यही कहानी है – और यकीन मानिए, यह आपको हंसाएगी नहीं, बल्कि सोचने पर मजबूर कर देगी।फ़िल्म की शुरुआत होती है एक साधारण से घर में, जहाँ प्रोफ़ेसर जॉन ओल्डमैन (David Lee