Silent Hearts - 3

  • 135

साइलेंट हार्ट्स (조용한 마음 – Joyonghan Maeum)लेखक: InkImaginationएपिसोड 3: अनकहे जज़्बात (Unspoken Feelings)सियोल की सुबह सर्द और धुंधली थी। यूनिवर्सिटी कैंपस की गलियों में ठंडी हवा पत्तों को हल्के से हिला रही थी, जैसे कोई अनकही कहानी फुसफुसा रही हो। हान जिवोन (한지원) अपने हाथ में म्यूज़िक थ्योरी की किताब थामे जल्दी-जल्दी क्लास की ओर जा रहा था। उसका दिल अब भी हान नदी के किनारे बिताए उस पल में अटका था, जब कांग मिन्हो (강민호) ने आइसक्रीम शेयर करते हुए कहा था, “ज़िंदगी बहुत छोटी है, जिवोन।” मिन्हो की वो गर्मजोशी, उसकी नज़रों में छुपा भरोसा—ये सब जिवोन के