पहली मुलाक़ात - भाग 6

  • 273
  • 81

भाग 6: विद्रोहअब तक अंजली और आरव का रिश्ता समाज की नज़रों में एक "गलती" बन चुका था।घरवालों की बेरुख़ी, मोहल्ले की बातें और कॉलेज के ताने… सब कुछ रोज़ उन पर पत्थर की तरह गिर रहा था।लेकिन दोनों ने तय कर लिया था कि अब वो पीछे नहीं हटेंगे।आरव ने कहा था —"अगर समाज हमें स्वीकार नहीं करता, तो हम अपनी दुनिया खुद बनाएँगे।" नई शुरुआतकुछ दिनों की मशक्कत के बाद, दोनों को कॉलेज के पास ही एक छोटा सा मकान किराए पर मिल गया।दो कमरे, टूटी खिड़कियाँ, दीवारों पर सीलन और एक बल्ब की पीली रोशनी — यही