एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा - 19

  • 105

रिद्धान वहाँ से निकल गया और उस रेट्रो पब में पहुँच गया।इधर प्रकृति भी अपने घर पहुँच चुकी थी…दुखी, रोती हुई, बिस्तर पर बैठी।रिद्धान उस वकील से कह रहा था—“तो बताओ हम इस केस को कैसे री-ओपन करा सकते हैं?”वकील ने गहरी साँस लेकर कहा—“देखो रिद्धान, तुम मेरे दोस्त हो इसीलिए फिर से बता रहा हूँ… इस केस को री-ओपन कराने के लिए मज़बूत सबूत चाहिए।”रिद्धान ने झुंझलाकर जवाब दिया—“तो मैं तुम्हें सबूत दे तो रहा हूँ! ये लड़की आख़िरी बार मिली थी मेरी बहन से… और उसके बाद ही उसने सुसाइड अटेम्प्ट किया था।”वकील ने सिर हिलाते हुए कहा—“इतने