एक सच यह भी

  • 267
  • 1
  • 69

मुग़ल शासन कि स्थापना बाबर ने कि थी ज़ब उसे अंदाजा हो गया कि भारत शासन व्यवस्था केंद्रिकृत न होने के कारण छोटे छोटे रियासत आपस मे लड़ते रहते है तब वह भारत के ही किसी राजा के आमंत्रण पर आया!इब्राहिम लोधी को हराकर मुग़ल साम्राज्य कि स्थापना किया जिसके लिए उसने धौंस दहशत क़ायम करने के लिए क्रूरता एवं दनवता कि सारी हदे पार कर दी राम,कृष्ण, जन्म मंदिर एवं विश्वनाथ मंदिर समेत 40,000 भारतीय मंदिरो को तोड़ा और सामाजिक स्तर धर्मनांतरण सांस्कृतिक स्तर का विनाश उसका सांस्कृतिक प्रहार था!उसका पुत्र जीवन भर लडता रहा हुमायूं को भरतीय जनता