माफिया की नजर में - 22

  • 1.9k
  • 2
  • 797

माफ़िया की नज़र में – Part 22: "सच का अंतिम रण""सच का अंत कभी-कभी एक नई शुरुआत होता है, लेकिन उस शुरुआत की कीमत चुकाने के लिए तुम्हें सब कुछ दाँव पर लगाना पड़ता है।"अहाना का दिल अब जैसे एक आखिरी जंग के लिए तैयार था। पुराने चर्च की वो भयावह रात—माँ सुमन का अचानक लौटना, रुद्र का खौफनाक आगमन, और वो मेमोरी चिप—उसे एक निर्णायक मोड़ पर ले आई थी। पापा की चिट्ठी—“इस सच को दुनिया तक पहुँचाओ” (Parts 9-21), दूसरी डायरी और USB (Parts 15-20), और रवि, विशाल, और निहारिका की सच्चाई (Parts 8-20) ने उसे यहाँ