माफिया की नजर में - 21

  • 165

माफ़िया की नज़र में – Part 21: "सच की आखिरी कील""सच की तलाश में कभी-कभी तुम्हें वो दरवाज़ा खोलना पड़ता है, जिसके पीछे सिर्फ़ अंधेरा होता है। लेकिन क्या तुम उस अंधेरे का सामना करने को तैयार हो?"अहाना का दिल अब जैसे एक अनजाने दहशत में कैद था। पुराने माफ़िया अड्डे की वो खौफनाक रात—निहारिका का धोखा, रायान की चोट, और वो अनजाना मैसेज—“तुम्हारे पापा का एक आखिरी रहस्य बाकी है”—उसे एक नई राह पर ले जा रहा था। दूसरी डायरी और USB (Parts 15-20) ने रेहान, आर्यन, और निहारिका को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया था,