माफिया की नजर में - 20

  • 237
  • 1
  • 69

माफ़िया की नज़र में – Part 20: "आखिरी सच की कीमत""सच की कीमत कभी-कभी इतनी भारी होती है कि वो तुम्हारा सब कुछ छीन लेती है, लेकिन वही सच तुम्हें आज़ादी भी देता है।"अहाना का दिल अब जैसे एक अनजाने भंवर में डूब चुका था। सेंट जेवियर्स की गली में विशाल की मौत (Part 19), उसका आखिरी इक़रार—“मैंने तुम्हारे पापा को धोखा दिया”—और वो अनजाना मैसेज—“तुम्हारा अगला कदम तय करेगा कि तुम बचोगी, या माफ़िया की दुनिया तुम्हें निगल लेगी”—उसे एक आखिरी जंग की ओर खींच रहा था। दूसरी डायरी और USB (Parts 15-19) ने रेहान और आर्यन को