माफ़िया की नज़र में – Part 19: "पाप का आखिरी हिसाब""कभी-कभी पाप का हिसाब चुकाने की कीमत सिर्फ़ जान नहीं, बल्कि वो सच होता है जो तुम्हारा सब कुछ छीन लेता है।"अहाना का दिल अब जैसे एक अनजाने भंवर में फँस चुका था। पापा के पुराने घर में आर्यन का खौफनाक टकराव, रायान की चोट, और वो अनजाना मैसेज—“तुम्हारे पापा का एक आखिरी गुनाह बाकी है”—उसे रातभर सोने नहीं दे रहा था। दूसरी डायरी और USB (Parts 15-18) ने रेहान और आर्यन को जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा दिया था, लेकिन पापा की चिट्ठी—“सावधान रहना”—और रवि की मौत