माफ़िया की नज़र में – Part 18: "आखिरी जंग का अंत""जंग का अंत सिर्फ़ जीत या हार नहीं होता, कभी-कभी वो एक ऐसा सच होता है जो तुम्हें हमेशा के लिए बदल देता है।"अहाना का दिल अब जैसे एक तूफ़ान के बीच खड़ा था। पापा के पुराने घर में गूंजी वो गोली की आवाज़, आर्यन की ठंडी नज़रें, और रायान का गर्म हाथ—सब कुछ उसे एक ऐसी मंज़िल पर ले आया था, जहाँ हर साँस एक जंग थी। पापा की आखिरी चिट्ठी—“आर्यन ने मुझे धोखा दिया”—और वो अनजाना मैसेज—“तुम्हारे पापा का एक आखिरी राज़ बाकी है”—उसके दिमाग में गूंज