माफिया की नजर में - 16

(11)
  • 576
  • 1
  • 330

माफ़िया की नज़र में – Part 16: "दूसरी डायरी का रहस्य""कभी-कभी सच इतना खतरनाक होता है कि वो सिर्फ़ जिंदगी ही नहीं, बल्कि हर रिश्ते को तोड़ देता है।"अहाना का दिल अब एक भयानक जाल में फँस चुका था। रायान का प्यार भरा इक़रार—“मैं तुम्हें प्यार करता हूँ”—और वो अनजाना मैसेज—“अब वो डायरी मेरे पास है। पुराने गोदाम में आओ”—उसे रातभर सोने नहीं दे रहा था। हॉस्पिटल की वो खौफनाक रात, रेहान का हमला, और रवि की चेतावनी—“वो तुम्हारे पापा की मौत का बदला लेना चाहता है”—उसे पुराने गोदाम की ओर खींच रही थी। पापा की चिट्ठी—“रायान को उसकी