अब आगे........एकांक्षी अपने बेड पर रखे कुछ किताबों को अलमारी मे रखते हुए अपने साथ हुई घटना के बारे में सोच रही थी.." आखिर मुझे अचानक हुआ क्या था, क्यू मैं अधिराज के नाम को जानना चाहती हूं.. आखिर ये सब हो क्या रहा है... " एकांक्षी अपनी सोच में खोई हुई थी तभी पीछे से आवाज आती है.." भूल जाओ एकांक्षी.. उन सब को याद मत करो.. " एकांक्षी हैेरानी से पीछे मुडकर देखकर कहती है.. ". तानिया.. तुम्हे कैसे पता की मै इंसिडेंट के बारे मे सोच रही हूँ..."तानिया हड़बाड़ाते हुए कहती है... " वो तो बस अंदाजा लगा