रक्त रंजत खंजर की खोज...अब आगे.................चेताक्क्षी गहरी सांस लेते हुए कहती हैं....." वो खंजर रक्त रंजत खंजर ये वो खंजर है जिससे किसी भी दुरात्मा को खत्म किया जा सकता है , जिसका मिलना बहुत मुश्किल है , और इसके अलावा जो भी विधि हम करेंगे उसमें बहुत समय लगेगा , तब ही कोई उपाय मिल सकता है , लेकिन खंजर से उसे खत्म किया जा सकता है..."विवेक पूरे जोश के साथ कहता है...." तुम बताओ ये खंजर कहां पर है , मैं पूरी कोशिश करूंगा उसे लाने की..."चेताक्क्षी निराशा भरी आवाज में कहती हैं...." अफसोस हमें इस खंजर के बारे