महाराज रुद्र प्रताप सिंह अपने भाई वीर प्रताप सिंह के साथ घर के सामने पहुंचते हैं, तो अंदर से औरतों के बातें करने की आवाज आती हैं, तो रूद्र प्रताप सिंह उन लोगों की बातें सुनने लगते हैं, और काफी देर तक सुनते हैं, अंदर से तीन लड़कीयों की आवाज आती हैं, शायद तीनो बहने होती हैं, बातें करके दो लड़कियां हंसने लगती हैं|और इधर वीर प्रताप प्यास के मारे तिलमिला उठते हैं|वीर प्रताप सिंह:- भाई साह जान निकल रही है प्यास के मारे, कुछ कीजिए|रुद्र प्रताप सिंह आवाज देते हैं:-रुद्र प्रताप सिंह:- अरे क्या अंदर कोई है?अंदर से आने