चंद्रनंदिनी - भाग 2

  • 237
  • 99

प्रतापगढ़ राज्य में एक छोटा सा गांव होता है, चंदनपुर नाम का एक गांव होता है, उस गांव में तीन बहने रहती हैं, उनके मां-बाप नहीं होते हैं, तीनों ही बहुत गरीब होती है, तीनों बहनें एक से बढ़कर एक खूबसूरत होती है, तीनों बहनें जंगल से लकड़ियां काट कर लाती हैं और उन्हें बेचकर खाने-पीने का इंतजाम करती हैं|एक दिन तीनो बहने सुबह सुबह जल्दी ही लकड़ियां काटने के लिए चली जाती है, ताकि आते हुए ज्यादा गर्मी ना हो, उस दिन और दिनों के मुकाबले बहुत ज्यादा ही गर्मी होती है, तीनो बहने जल्दी ही लकड़ियां काट कर