पहचान — एक राज़ का सफ़र

EPISODE 01ये मेरी पहली कहानी है इसे अपना प्यार दिजीएगा अगर मुझसे कोई गलती हो प्लीज मुझे माफ कीजिएगा। स्पेलिंग mistake पर जड़ा ध्यान न दे भावनाओं को समझे  इलाहाबाद हाईकोर्ट कोर्ट रूम का माहौल सुबह के 12 बजे अदालत की गर्मी और वकील की ठंडी आँखें"माई लॉर्ड, मेरा मुवक्किल दोषी नहीं है। दोष तो उस व्यवस्था का है, जिसने उसे वहां तक पहुंचाया।"रैवत सूर्यवंशी की आवाज़ कोर्टरूम में गूंज रही थी। सफेद शर्ट, ब्लैक कोट, टाई बिलकुल सीधी। न कोई तनाव, न कोई जल्दी — बस आँखें सीधी जज की ओर।29 साल की उम्र में, जब लोग अपने करियर की नींव