कैसी हैं ये बारिशें ?️ - 1

  • 288
  • 90

यह कहानी पूरी तरह से स्वरचित और मौलिक है। कहानी पूरी तरह से काल्पनिक घटनाओं पर आधारित है। किसी विशेष घटना, स्थान, किरदार, जीवित या मृत किसी भी व्यक्ति से कहानी का कोई सम्बन्ध नहीं है। कहानी के कॉपी राइट्स लेखिका - कंचन सिंगला के पास सुरक्षित हैं। कॉपी राईट एक्ट का उलंघन करने की चेष्टा ना करें। कैसी हैं ये बारिशेंकुछ कुछ तुम सी हैंकुछ कुछ मुझ सी हैंये बारिशें हमारी जैसी है । एक जिसे चिढ़ है बारिशों से और एक वो जिसे मोहब्बत है बारिशों से। कैसी होगी इनकी कहानी। बारिशें कैसे मिलाएंगी इन्हे। यह तो कहानी पढ़ कर