Red Love - 2

  • 210
  • 111

Chapter 2 हवा में हल्की ठंडक थी, पर मेरा दिल किसी गर्म लोहे की तरह धड़क रहा था।अब समझ आ रहा था कि यश मुझे क्यों देखता था—वो मेरे ख़ून का प्यासा है। और क्यों न हो, मैं तो हमेशा लाल रंग पहनती हूँ… और लाल रंग, एक वैम्पायर के लिए, जैसे आग में घी।आज तो मैंने हद ही कर दी—सिर से पाँव तक लाल में लिपटी थी। मेरी लंबी रेड ड्रेस, लाल बिंदी, लाल गुलाब… और होंठों पर लाल लिपस्टिक।मुझे पक्का यकीन था, आज तो मैं उसके निशाने पर हूँ।तभी पीछे से एक कुत्ता भौंकने लगा—सीधा मेरी तरफ़।“अरे! भाग यहाँ