(इस कहानी में जगहों के नाम व उनकी जानकारी पूर्णरूप से काल्पनिक हैं व इनका असल जिंदगी से कोई ताल-मेल नहीं हैं।) पीछली कहानी में हमने पढा़ कि लक्षिता लावन्या को कॉलेज ले जाने के लिए उसके घर आती है और वो दोनों तैयार होकर कॉलेज के लिए निकल जाती हैं। अब आगे........ लक्षिता और लावन्या तैयार होकर कॉलेज पहुँचती है। जैसे ही वे दोनों कॉलेज गेट के अंदर एंट्री करने ही वाली थी कि तभी पीछे से उन दोनों को अपनी आँखों पर किसी का हाथ महसूस होता हैं। वे दोनों समझ जाती है कि उनके पीछे कौन है। वे