साइलेंट हार्ट्स (조용한 마음 – Joyonghan Maeum)लेखक: InkImaginationएपिसोड 2: पास आते क़दम (Steps Closer)सियोल यूनिवर्सिटी का कैंपस हमेशा की तरह जीवंत था। क्लासेस के बीच स्टूडेंट्स कॉफ़ी शॉप्स में गपशप करते, हँसते और अपने ग्रुप्स में मस्त रहते। लेकिन हान जिवोन (한지원) की दुनिया उस भीड़ से अलग थी। 19 साल का जिवोन अपनी शांत और संकोची स्वभाव के साथ अक्सर अकेला ही नज़र आता। उसका दिल अब भी उस बारिश वाली रात की यादों में उलझा था, जब कांग मिन्हो (강민호) ने अपनी छतरी के नीचे उसे जगह दी थी। मिन्हो की वो गर्मजोशी भरी मुस्कान और उसकी बातें—“शायद