दिल ने जिसे चाहा - 21

  • 171

रुशाली और मयूर सर की ज़िन्दगी अब पहले जैसी सामान्य लगने लगी थी।कोई बड़ी हलचल नहीं, कोई खास बदलाव नहीं, लेकिन दोनों के बीच एक अनकहा रिश्ता बनने लगा था — ऐसा रिश्ता जो शब्दों का मोहताज नहीं था।अब तक मयूर सर ने उस सवाल का जवाब नहीं दिया था जो कभी रुशाली ने उनसे पूछा था।पर अब शायद रुशाली को जवाब की ज़रूरत भी नहीं थी।क्योंकि मयूर सर का बर्ताव, उनकी नजरें, उनकी चिंता, हर चीज़ ये कह रही थी कि वो रुशाली को दिल से चाहने लगे हैं...बस ये बात कभी लफ्ज़ों में नहीं आई थी, और शायद