शून्य योद्धा - 2

कुछ पल की खामोशी के बाद, उस मंच के ऊपर की वो नीली रोशनी गायब होकर एक बूढ़े आदमी में बदल गई। उस बूढ़े आदमी की लंबाई करीब छह फीट थी, मगर कंधे थोड़े झुके हुए थे, चेहरे पर गहरी शंखुशेखर जैसी झुर्रियाँ और आँखों की गहराई ऐसी कि देखकर लगता जैसे वह कोई बेहद खतरनाक इंसान था। उसके पीछे गोल सी चादर जैसी साये सी परछाई फैल रही थी, जो दीवारों से टकराकर धुंधली रेखाएँ बना रही थी।वो बूढ़ा आदमी कोई और नहीं, बल्कि Headmaster Nyrr था, The Void Academy का अकल्पनीय संरक्षक। उसे वहाँ देखकर सब लोग एकदम सन्न