धुन इश्क़ की... पर दर्द भरी - 9

किरण के घर में; किरण और विपिन घर आ जाते है, और सभी से मिलते है। सुहाना जी - अच्छा हुआ किरण जो तुम आ गई! हमे कबसे तुमसे बात करनी है। अब जल्दी से बताओ कि तुम्हारे शादी के रिसेप्शन के बारे में क्या सोचा है, तुमने? विपिन - हम आपको बताने ही वाले थे मम्मी, कि हम अभी रिसेप्शन नही चाहते है। पहले मेरे मम्मी और पापा abroad से वापस आ जाए, उसके बाद ही हम रिसेप्शन रखेंगे, क्यों किरण! किरण - हां बिल्कुल! वैसे भी अभी विपिन को भी बिजनेस में बहुत काम है। तभी राजीव जी भी आते है; राजीव जी -