Chapter 17: ख़बरों की दुनिया और दिल की लड़ाई नेटफ्लिक्स की सीरीज़ "MUZE" रिलीज़ हो चुकी थी। पहले हफ्ते में ही शो टॉप ट्रेंड में आ गया। आरव की स्क्रिप्ट और निर्देशन की तारीफ हो रही थी, लेकिन सबसे ज़्यादा चर्चा में थी — काव्या की एक्टिंग। कभी जो काव्या सिर्फ इंस्टाग्राम स्टोरीज़ और ट्रेंडिंग रील्स तक सीमित थी, आज वो बॉलीवुड जर्नलिस्ट्स और फिल्म क्रिटिक्स की तारीफों में छा गई थी। "काव्या मेहरा — A star is born," "काव्या की नज़ाकत और गहराई ने शो में जान डाल दी," "Is she the next big thing?" — अख़बारों की