The Risky Love - 17

  • 603
  • 1
  • 264

चैताक्षी का वापस पहरगढ़ आना....अब आगे.............अमोघनाथ जी विवेक से कहते हैं..."वनदेवी एक प्रकृति प्रेम से बनी है , उन्हें किसी भी तरह क्षति नहीं पहुंचाई जा सकती लेकिन गामाक्ष जिसमें क्रुरता और नफ़रत के अलावा कुछ नहीं है , ऐसे में तुम्हारा सच्चा प्रेम ही है , जिससे अदिति को वश में करना मुश्किल हो गया था,  इसलिए उस गामाक्ष ने तुम्हें उससे दूर करने की कई बार कोशिश की है , उसका छोटा वशीकरण तुम्हारे प्रेम से टूट जाता था , जब वो उसमे सफल नहीं हुआ तब उसने अपनी पैशाची शक्ति को एक तावीज में समेटकर अदिति को