वनदेवी कौन है....?..अब आगे.........देविका जी कहती हैं ....." आदित्य , ये तो अमोघनाथ जी ही बताएंगे...."देविका जी के कहने पर अमोघनाथ जी आदित्य को उसके सवाल का जबाव देते हैं...." आदित्य , गामाक्ष के कैद होने के बाद चेताक्क्षी को हमने उसके नाना के पास भेज दिया था , क्योंकि वो वहां के जानेमाने तांत्रिक है , उन्हें हर तरह की विद्या का ज्ञान है , क्योंकि चेताक्ष्की की ऊर्जा से वो उस पिंजरे में कैद हुआ था इसलिए मैंने चेताक्क्षी को इससे दूर कर दिया था , अब वो समय है जब चेताक्क्षी ही मेरे हर काम को बराबरी