The Risky Love - 14

  • 1.1k
  • 492

गामाक्ष को नरभक्षी पिशाच का रूप मिलना...अब आगे................गामाक्ष बड़े गौर से उसे देख रहा था, , अपने आप को गौर से देखते हुए देख वो पैशाची कन्या गुस्से में बोल उठती है...." ऐसे क्या घूर घूर के देख रहा है , कभी लड़की नहीं देखी , ..."गामाक्ष उसकी बात काटते हुए कहता है...." लड़की तो बहुत देखी है जिनकी बलि से मैंने इन्हें खुश किया है लेकिन तू कुछ अजीब लग रही है , कभी किसी लड़की की आंखों का रंग हरा नहीं देखा , , पता नहीं तू कुछ अजीब है...."वो लड़की दांतों को भींचते हुए कहती हैं...." नहीं