The Risky Love - 13

(418)
  • 2.1k
  • 1
  • 999

आदिराज की मौत गामाक्ष की ख़ुशी...अब आगे............आदिराज के गिरते ही देविका विहल हो उठती है,।।।।धीरे धीरे उस अंडे के दरार में से हरे रंग की रोशनी निकलने लगती है और देखते ही देखते वो अंडा पूरी तरह से टूट चुका था जिसमें से एक छोटी सी बच्ची निकलती है जिसकी आंखें गहरी हरे रंग की थी और उसका शरीर हल्के लाल रंग का था , जिसे सब हैरानी से देख रहे थे , तो वहीं वो लड़की अंडे के खोल से जैसे ही पहला कदम धरती पर रखती है वैसे ही उसके आकार में वृद्धि होने लगती है और कुछ